सचिव विकास उपाधयाय ने
बगड़, डॉ मोहनलाल पीरामल ट्रष्ट शिक्षा के क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नही हैं । शिक्षा के क्षेत्र में ट्रष्ट ने एक जमाने से अपना लोहा मनवाया हैं । अब शिक्षा के साथ साथ समय की माग को देखते हुए ट्रष्ट ने खेल के क्षेत्र में भी अपना ध्यान आकर्षित करते हुए अपनी बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढाने की जिमेदारी ली हैं । आज ट्रष्ट ने अपने परिसर में पीरामल स्पोर्टस एकेडमी की नींव रख कर ये साबित कर दिया कि ट्रष्ट कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र की सभी बेटियों को शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ा कर जिले में शिक्षा के साथ खेलो में भी जिले में अपना परचम लहराने को तैयार हैं । ट्रष्ट के सचिव विकास उपाधयाय ने आज स्पोर्ट्स एकेडमी की नींव रख कर यह साबित कर दिया कि डॉ मोहनलाल पीरामल ट्रष्ट क्षेत्र सहित आस पास के राज्यो की बेटियों की उन्नति के लिए ततपर हैं । ट्रष्ट ने अपने परिसर में ट्रेक,किर्केट,बालीबाल,फुटबॉल सहित बॉक्सिंग जैसे खेलो के लिए ग्राउंड बनाने की नींव रख दी हैं । डॉ मोहनलाल पीरामल का यह सपना था कि बगड़ की बेटियां हर क्षेत्र में बेटो के कंधे से कंधा मिला के चले और आज वो सपना साकार होता नजर आ रहा हैं । वही ट्रष्ट के प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव ने बताया कि ट्रष्ट के चेयरमेन का ये सपना हैं कि उनके पिता का देखा गया सपना साकार हो उनके पैतृक गांव की बेटियो को शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में बेटो से आगे रहे । जहा खेल का क्षेत्र एक पुरुष प्रधान क्षेत्र था । आज देश की बेटियों ने ये धारणा बदलते हुए खेलो में नए आयाम स्थापित किए हैं उसी प्रकार बगड़ की बेटिया भी खेलो में आगे बढ़े और बगड़ कस्बे सहित जिले व प्रदेश का नाम रोशन करे ।