झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एपीसी समग्र शिक्षा द्वारा बालिका स्कूल हेतमसर में सम्बलन निरीक्षण

प्रधानाचार्य ने सुपुर्द किया चालीस हजार का चेक

झुंझुनू, नियमित सम्बलन विजिट के दौरान समग्र शिक्षा के एपीसी कमलेश कुमार तेतरवाल ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हेतमसर में सम्बलन विजिट की व विद्यालय के शैक्षिक स्तर व भौतिक विकास से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों के साथ चर्चा कर उनके काम की सराहना करते हुए भविष्य में विद्यालय विकास के लिए योजना पर चर्चा की तथा आवश्यक सम्बलन प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन शेखसरिया ने छोटी देवी पत्नि प्रतापसिंह पुनिया द्वारा विद्यालय को भेंट की गई राशि मे से मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना में फर्नीचर क्रय करने हेतु चालीस हजार रुपयों का चेक एपीसी तेतरवाल को सुपुर्द किया।तेतरवाल ने बताया कि इस राशि से विद्यालय में अब एक लाख रुपयों का विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर क्रय किया जाएगा जिसकी जिला कार्यालय द्वारा शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी उसके बाद विद्यालय एसडीएमसी द्वारा फर्नीचर क्रय किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के व्याख्याता रजनी,विनोद,अमरचंद,प्रयोगशाला सहायक सौरभ बुडानिया,कृष्णा,वरिष्ठ अध्यापक दयाराम,अनिता कनिष्ठ सहायक आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button