प्रभारी मंत्री के रूप में सिर्फ औपचारिकता ही पूरी नहीं करती रावत : कुछ अन्य की तरह
परिवारजनों कों इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से 51 हजार रूपये की दी आर्थिक सहायता
सीकर, उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने शुक्रवार को अंगदान करने वाले अशोक सैनी के घर पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि देते हुए परिवारजनों को सांत्वना दी। गौरतलब है कि सीकर के अशोक सैनी का 11 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर श्री कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से मणीपाल अस्पताल में इलाज चल रहा था। चिकित्सकों के दलों द्वारा अशोक सैनी को ब्रेन डेड घोषित किये जाने के बाद उनके परिवारजनों ने अंगदान की सहमति दी थी।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि अशोक सैनी के परिवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से 51 हजार रूपये की सहायता तथा एक परिवार जन को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता दिये जाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर अशोक सैनी के परिवार जन को सम्मानित किये जाने के बारे में निर्णय लिया है। इस दौरान सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवन खां, बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, पूर्ण कंवर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, उपखंड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, कांति प्रसाद पंसारी, सुनील अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।