मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, विद्यार्थियों से हुई रूबरू
सीकर, उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने शुक्रवार को श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में तथा निर्माणाधीन हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री रावत ने मेडिकल कॉलेज में फिजियोलॉजी विभाग, फॉरेनसिक विभाग, क्रॉन्फेंस हॉल, सेंट्रल लाइब्रेरी, रीडिंग रूम का निरीक्षण कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 300 विद्यार्थी वर्तमान में अध्यनरत है वहीं 20 बेडेड अल्ट्रा मॉर्डन आईसीयू की शुरुआत मेडिकल कॉलेज में कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में 30 कंप्यूटर भी रखे गए है तथा सभी प्रकार की जांच करने के लिए आधुनिक उपकरण उपलब्ध है तथा सभी प्रकार के रोगियों के लिए लगभग 15 सौ प्रकार की दवाइयां निशुल्क दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले में एक लाख 49 हजार लाभार्थियों को 222 करोड़ रूपए का चिरंजीवी योजना में लाभ दिया गया है, वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देने का कार्यक्रम आगामी दौरे पर मेडिकल कॉलेज में रखे जाने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए।
इस दौरान सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवन खां, बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूंड, कांताप्रसाद मोर, पूर्ण कंवर, प्रिंसिपल के. के. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, पीएमओ महेंद्र खीचड़, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, राजस्व आपीलीय अधिकारी धारा सिंह मीणा सहित जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी, मेडिकल कॉलेज का स्टॉफ मौजूद रहा।