आपणी माटी फाउंडेशन ने लगाए 311 पौधे
जाजोद(अरविन्द कुमार) लाखनी में स्थित श्री माणा बाबा धाम के जोहड़ में आपणी माटी फाउंडेशन दिल्ली के तत्वावधान में पौधारोपण कर श्री माणा बाबा बगीची का निर्माण किया गया।आपकी माटी फाउंडेशन के संस्थापक हरीश काजला व पदाधिकारी राजकुमार धायल ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा बगीची के नवनिर्माण में करंज, कनेर, फाईकस, अर्लीस्टोनिया, नागचम्पा आदि छायादार किस्म के 311 पौधें लगाये गये और बगीची की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों तरफ सीमेंटेड पॉल लगाकर जाल बंदी की गई है। पौधों के लिए श्री माणा बाबा मंदिर परिसर से बगीची तक पाइप लाइन डालकर पानी की उचित व्यवस्था की गई है। बगीची की सार संभाल की संपूर्ण जिम्मेदारी आपणी माटी फाउंडेशन की रहेगी। बगीची निर्माण की व्यवस्थाओं को फाउंडेशन के पदाधिकारी राजकुमार धायल के नेतृत्व में अंतिम रूप दिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गौरतलब है कि आपणी माटी फाउंडेशन दिल्ली की एक सामाजिक संस्था है,जिसमें राजस्थान के मूल निवासी, जो दिल्ली में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत है उनको जोड़ा गया है। फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियां भी आयोजित करवाई जाती है। बगीची निर्माण के दौरान सीसीए शिक्षण समूह के सचिव डॉ अजय सक्सेना, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश बाजिया, सरगोठ ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल, झाबर मल सामोता, डॉ प्रवीण शर्मा, प्रह्लाद यादव, युवा समाजसेवी सुधीर धायल, बावड़ी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया, महेंद्र बाजिया, शिवराम बाजिया, होटल शाही निवास डायरेक्टर रामनिवास धायल, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल, लाखनी के पूर्व उप सरपंच बलबीर सिंह बिजारणियां, मुरलीधर बाजिया, लांपुवा सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह बाजिया, गिरधारी लाल, सोहन महला, सहदेव, सुभाष, अभिषेक कुमावत सहित काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।