झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

लक्ष्य को निर्धारित करे, बदले नहीं – हुक्मीचंद शर्मा

झुंझुनूं एकेडमी सी.बी.एस.ई. स्कूल में व्याख्यानमाला का आयोजन

झुंझुनूूं, इंटरनेशनल विज्डम सिटी स्थित, झुंझुनूं एकेडमी सी.बी.एस.ई. स्कूल के डी.एम. मोदी सभागृह मेंएक शैक्षिक व्याख्यानमाला का आयोजन आज दिनांक 6 नवम्बर को किया गया। व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता के रूप में लेखक, चिंतक और दार्शनिक हुक्मीचंद शर्मा उपस्थित थे। सर्वप्रथम जीवेम परम्परा के अनुसार बालिकाओं ने हुक्मीचंद शर्मा उनकी धर्म पत्नी संतोष शर्मा एवं जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके पश्चात डॉ. मोदी, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा एवं हैड-मिस्ट्रैस सरोज सिंह ने अतिथियों को उपहार, गुलदस्ते एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात् हुक्मीचंद ने विद्यार्थियों से प्रश्रोत्तरी कर व्याख्यानमाला का शुभारंभ किया।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है, यदि व्यक्ति दृढ़ निश्चय कर उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुट जाए तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे आगे बढऩे से नहीं रोक सकती। सपने पूरे करने के लिए कठोर मेहनत करनी अत्यावश्यक है। उन्होंने अपनी संघर्षों से भरी आत्मकथा भी विद्यार्थियों को सुनाकर चुनौतियों से लडऩे के लिए प्रेरित किया। अनेक प्रेरणास्पद कहानी एवं किस्सों के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कारवान बनकर देश व समाज की तरक्की करने का आह्वान किया। डॉ. मोदी ने सभी को हुक्मीचंद शर्मा का संक्षिप्त जीवन-परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके जीवन से प्रत्येक को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास प्रारंभ कर देने चाहिए। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. शर्मा ने धन्यवाद उद्बोधन के साथ किया। संचालन अंग्रेजी अध्यापिका अनिता सोनी ने किया।

Related Articles

Back to top button