राजकीय विद्यालय के लिए नए भवन का होगा निर्माण
झुंझुनू, जनसहभागिता से लालपुर के राजकीय विद्यालय का होगा कायाकल्प। इस राशि से गांव के राजकीय विद्यालय के भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इसी उम्मीद के साथ लालपुर के वासिंदो ने एक मुहिम चलाकर ना केवल शिक्षा के विकास में अपना योगदान दिया बल्कि अन्य लोगों के लिए मिसाल भी बन गए। सोमवार को जिला कलक्टर रवि जैन को ग्रामीणों ने 41 लाख 51 हजार रूपये का चैक भेट किया। यह राशि गांव के प्रत्येक घर से इक्कठा की गई, जिसमें 500 रूपये से लेकर 5 लाख तक की सहायता दी गई है। सर्वाधिक 5 लाख की राशि गांव के आनदीलाल लालपुरियां की ओर से दी गई है। विद्यालय की प्रिसिंपल समुन भडिया ने बताया कि गांव के विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में है उसके कायाकल्प के लिए मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत 40 प्रतिशत की राशि ग्रामीणों द्वारा इकठ्ठा कर दी गई है तथा 60 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।