झुंझुनूताजा खबर

जरूरतमंदो को कंबल वितरित कर एन.एस.एस. शिविर का हुआ समापन

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं में एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर का समापन जरूरतमंदो को कंबल वितरित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुन्झुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ थे। विशिष्टि अतिथि राजेन्द्र ठेकेदार व अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने की। इस अवसर पर कच्ची बस्ती के जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर किया गया। इस अवसर पर सांसद ने स्वयंसेविकाओं के सेवा व दान पुण्य के भाव की सराहना की व उन्होनें बताया कि समाज के लिए किया गया उपकार आपके परिवार को सकारात्मक सोच देता है जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलता है, उन्होनें शिक्षित नारी को समाज की सुदृढ़ नींव बताया। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि शिक्षा व संस्कार ही हमारी पहचान बनाते हैं। हमें घर-परिवार, समाज को सभ्य व शिक्षित बनाये रखना चाहिए। संरक्षिका विनोद ढूकिया व संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने स्वयंसेविकाओं के सात दिवसीय कार्य की सराहना की। एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया ने सात दिवसीय शिविर में किये गये विभिन्न कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी सुमन चौधरी, महावीर प्रसाद शर्मा, राकेश झाझडिय़ा सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका व गरिमा ने किया।

Related Articles

Back to top button