कोठ्यारी कुंज हैड वर्क्स का उद्घाटन
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि राज्य सरकार की संवेदनशीलता से सुजानगढ़, बीदासर, छापर क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हुआ है और आज क्षेत्र के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में हिमालय का मीठा पानी उपलब्ध है। जरूरत इस बात की है कि हम इस पानी की महत्ता को समझें और इसकी एक भी बूंद को बेकार नहीं जाने दें। वे सोमवार को कोठ्यारी कुंज में आपणी योजना के हैड वर्क्स के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ क्षेत्र की जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विशेष कोशिश कर योजना स्वीकृत करवाई थी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्ववर्ती कार्यकाल में इसका शिलान्यास किया था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस दौरान क्षेत्र के समस्त 53 उच्च जलाशयों के उद्घाटन की घोषणा करते हुए कहा कि अब पूरे क्षेत्र में हिमालय का मीठा पानी उपलब्ध होने लग गया है। मेघवाल ने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखें और देखें कि कोई भी गांव-ढाणी समुचित पेयजल आपूर्ति से वंचित नहीं रहे। अंतिम छोर के व्यक्ति को आसानी से गुणवत्तायुक्त मीठा पेयजल उपलब्ध हो, यह हमारा प्रयास रहना चाहिए। ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की लापरवाही व अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीठे पानी की आपूर्ति के साथ-साथ ग्रामीणों को पेयजल के सदुपयोग और बचत के बारे में भी जागरुक करें ताकि पानी बर्बाद नहीं हो। आपणी योजना की टंकियों का रख-रखाव समुचित ढंग से हो तथा उनकी नियमित तौर पर सफाई सुनिश्चित की जाए। आपणी योजना के पानी का अवैध कनेक्शन कर अंतिम छोर तक जलापूर्ति में व्यवधान पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर कराएं, उन पर जुर्माना लगाएं और चोरी के पानी का उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों को सीज करें। आपणी योजना के अधिशाषी अभियंता रामावतार सैनी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को अवगत कराया कराया कि कोठ्यारी कुंज हैड वक्र्स से शोभासर, सालासर के गांवों में स्थित उच्च जलाशयों एवं सुजानगढ़ के लालगढ़ तक के दूरस्थ गांवों एवं ढाणियों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान प्रधान गणेश ढाका ने विचार व्यक्त करते हुए आपणी योजना स्वीकृत कराने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इनकी संवेदनशीलता ही है कि लोग करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों के उद्घाटन सुजानगढ़ क्षेत्र में हो रहे हैं। उप प्रधान दीवान सिंह, सभापति सिकंदर खिलजी, राधेश्याम अग्रवाल, विद्याधर बेनीवाल, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, इदरीश गौरी, धर्मेंद्र कीलका, राधेश्याम अग्रवाल, लूणाराम सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सोमवार को छापर के हैड वक्र्स का भी लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थ