ताजा खबरनीमकाथाना

संतों की मौजूदगी में श्रीराम महायज्ञ का हुआ भूमि व ध्वज पूजन

विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ हुआ पूजन

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अजीतगढ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत किशोरपुरा में बाबा भभूता सिद्ध जी महाराज के स्थान पर होने वाले नव दिवसीय 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का भूमि व ध्वज पूजन किया गया । महायज्ञ समिति के प्रवक्ता ओमप्रकाश दांतला ने जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञाचार्य कैलाश चंद्र शास्त्री, वैदिक वेदप्रकाश व विद्वानों के द्वारा पूजा अर्चना के साथ विधि विधान से प्रातः 9:15 बजे से ही भूमि व ध्वज पूजन किया गया । कल्याण बाड़ीगर ने जोड़े के साथ पूजा हवन किया विद्वानों ने मंत्र उच्चारण के साथ भूमि व ध्वज पूजन संपन्न करवाया गया, यज्ञ का आयोजन विश्व कल्याण एवं भगवत प्राप्ति के लिए किया जा रहा हैं, भारतीय संस्कृति आध्यात्मिकता से परिपूर्ण हैं यज्ञ आयोजन भी इसी में से एक है

भूमि व ध्वज पूजन में खोरी परमानंद धाम के संत श्री श्री 1008 श्री हरि ओम दास जी महाराज, खेमजी धाम के संत श्री श्री 1008 श्री भींवा दास जी महाराज, लीलका धाम के संत श्री श्री 1008 श्री ओमकार दास जी महाराज, भारुपुरा धाम के संत श्री श्री 1008 श्री बनवारी दास जी महाराज मौजूद रहे । हरि ओम दास जी महाराज ने प्रवचन देते हुए बताया कि जिस प्रकार से मानव के लिय अन्न आवश्यक है उसी प्रकार देवों की पुष्टि के लिए महायज्ञ की आहुतियां आवश्यक हैं

भींवा दास जी महाराज ने महायज्ञ में आहूति सामग्री की शुद्धता पर विशेष जोर दिया । अजीतगढ पंचायत समिति प्रधान शंकर लाल यादव ने प्रशासनिक दृष्टि से हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दियाइस अवसर पर जन सेवक बलराम यादव श्रीमाधोपुर, मंदिर कमेटी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, महायज्ञ कमेटी अध्यक्ष रामसिंह कैरल्या, ग्यारसी लाल टाटला, बंशीधर कारेल, रामसिंह नटवाडिया, रामेश्वर प्रसाद गुर्जर, रामेश्वर बिछवालिया, शिंभू मेंड़वाल, हनुमान गुरुजी, जयसिंह यादव, मुक्ति लाल बगवाडिया, रामोतार स्वामी, धुडाराम यादव, रामकुमार खातोदिया, हनुमान मंगावा, कालूराम सैनी समेत सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button