झुंझुनू, इलाज के मामले में चिरंजीवी राहत का केंद्र बन चुके ढूकिया हॉस्पिटल में दिनेश का गुर्दे की पथरी ऑपरेशन बिना किसी चीरफाड़ और दर्द के चिरंजीवी योजना में कैशलेश होने पर दिनेश ने बड़ी राहत पायी। बतौर दिनेश उसे काफी दिनों से पेट में दर्द की परेशानी थी जिसके बाद वो 7 अगस्त को ढूकिया हॉस्पिटल में यूरोलोजिस्ट डॉ उमराव कुल्हरी को दिखाने के बाद ऑपरेशन के लिए भर्ती हुए। 7 अगस्त को ही उसका पथरी का सफल ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद 8 अगस्त को दिनेश को डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल की संचालक डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि मूत्र एवं गुर्दा रोगों के ईलाज व ऑपरेशन के लिए चिरंजीवी ECHS, RGHS इंपेनल्ड ढूकिया हॉस्पिटल एक बड़े सेंटर के रूप में स्थापित हुआ है यहां यूरोलोजिस्ट की फूल टाइम मिलने वाली सेवाओं से मरीजों की पहली प्राथमिकता ढूकिया हॉस्पिटल ही बन चुका है। डॉ मोनिका ने बताया कि यूरोलॉजी के अलावा ऑर्थो, मेडिसिन, सर्जरी आदि सभी बांचों में भी नियमित सेवाएं उपलब्ध रहती हैं। डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि दूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू कुल्हे व घुटने जोड़ प्रत्यारोपण का झुन्झुनू में सफलतम केन्द्र है एवं यहां अस्थमा व स्वांस रोग की विशेष जांच के लिये पीएफटी (स्थाईरामेटरी) मशीन की सुविधा उपलब्ध है।