खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

खेलों से ही मानसिक तनाव कम होता है जिला कलेक्टर- यादव

झुंझुनू, ऑफिसर्स क्लब मान नगर में झुंझुनू डॉक्टर्स प्रीमियर टेनिस लीग के बैनर तले झुंझुनू व चूरू के चिकित्सकों के बीच टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर खुशाल यादव व डॉ उमेश केडिया के द्वारा किया गया जिला कलेक्टर ने कहा कि खेलों से ही मानसिक तनाव कम होता है उन्होंने कहा कि इस दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति पैसे में व्यस्त रहता है लेकिन खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे वह अपना मानसिक तनाव कम कर सकता है। इस अवसर पर ऑफिसर क्लब के अध्यक्ष सतीश कुलहरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ उमेश केडिया ने कहा कि यह टेनिस प्रतियोगिता 6 दिन तक चलेगी और इसमें करीब 24 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं सभी के बीच मुकाबला होगा और फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर डॉ आनंद डॉ संजय कटेवा डॉ रंजीत डॉ निशांत पुरोहित सहित चिकित्सक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button