झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में भुरासर का बास निवासी 33 वर्षिय कल्पना ढाका का पथरी का ऑपरेशन लेजर मशीन ( RIRS) से बिना चीर-फाड के कैशलेस किया गया। कल्पना का चिरजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन होने से चिरंजीवी योजना में अधिकृत और राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त ढूकिया हॉस्पीटल में बेहतरीन ईलाज की सेवायें मिली एवं डॉ उमराव सिंह कुलहरी ने लेजर मशीन ( RIRS) से बिना चीर-फाड के ऑपरेशन कर बीमारी से निजात दिलाई, जिसके बाद कल्पना और उनके परिजनों ने अस्पताल और सरकार का आभार जताया।
डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में ECHS, RGHS, चिरजीवी के अन्तर्गत मरीजों को कैशलेस ईलाज उपलब्ध है। दूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञों कि सेवायें उपलब्ध है, जिनमें डॉ उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ भारत भूषण (जनरल फिजीशियन), डॉ. विवेक चौधरी (हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ), डॉ अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ योगेश कुमार (निश्वेतन विभाग) व डॉ विवेक सिहाग (आयुर्वेद व पंचकर्म) की नियमित सेवायें उपलब्ध है।