झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

सरजू सागर बांध में पर्यटक नहाते है, पहले भी डुबने से हो चूंकी है दर्जनों लोगो की मौत

पुलिस प्रशासन इस बार क्यों बेखबर…? क्या पुलिस को है हादसे का इंतजार…?

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के निकटवर्ती अरावली की पहाड़ियों में स्थित ग्राम पंचायत नांगल के राजस्व ग्राम कोट में स्थित सरजू सागर कोट बांध पर हर वर्ष नहाते समय डुबने से कई लोगों की मौत हो चूंकी है। पुलिस प्रशासन कोट बांध में होने वाली मौतों को रोकने के लिये अस्थाई चौकी बनाकर पुलिस के जवान तैनात करते है। लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन कोट बांध को लेकर बेखबर नजर आ रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है कि पुलिस प्रशासन हर वर्ष एक जून से अस्थाई पुलिस चौकी बनाकर जवानों को तैनात करता है। इस बार 25 दिन बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने ना तो पुलिस की अस्थाई चौकी लगाई है और ना ही कोई पुलिस के जवान तैनात किये। इसी लापरवाही के चलते शनिवार को कोट बांध में आधा दर्जन के करीब लोग मौत को न्यौता देते हुये बांध में नहाते नजर आ रहे थे। बांध के अंदर कीचड़ होने की वजह से लोगों की मोत हो जाती है। पुलिस प्रशासन बांध में डुबने की घटना के बाद भी तो पुलिस के जवानों को तैनात करेगा। इससे पहले करे तो कोई मौत के ग्रास में जाने से बच सकता है। अब देखते है पुलिस प्रशासन बारिश का इंतजार करता है या फिर कोट बांध पर जवानों की तैनाती करता है।

Related Articles

Back to top button