ताजा खबरनीमकाथाना

13 जनवरी को शाकंभरी माता के प्राकट्य महोत्सव को लेकर महिलाओं ने लगाई चुनरी के बूंटीयां

16 किलोमीटर पैदल चलकर श्रद्धालु शाकंभरी माता को करेंगे चुनरी अर्पित

ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी श्रद्धालु शाकंभरी माता को करेंगे 13 जनवरी को अर्पण

उदयपुरवाटी, गायत्री प्रज्ञा पीठ भुरीकुड़ी में महिलाएं समूह में शाकंभरी माता के मंगल गीत गाते हुए 13 जनवरी को माता के प्राकट्य दिवस पर अर्पित की जाने वाली ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी जिन्हें श्रद्धालु 16 किलोमीटर पैदल चलकर मां शाकंभरी शक्तिपीठ में विराजमान मां ब्रह्माणी व रुद्राणी को अर्पित करेंगे। शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने बताया कि शाकंभरी माता के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष में नगर पालिका सहित आसपास के गांव-ढ़ाणियां में महिलाएं समूह में मंगल गीत गाकर चुनरियों के बूटियां लगाने का कार्य कर रही है। भुरीकुड़ी स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ में सावित्री देवी व श्री सांवरिया सेठ मंदिर में मीना खैराड़ी के नेतृत्व में महिलाएं एकत्रित होकर मंगल गीत गाते हुए चुनरी को गोटा एवं बुंटियां लगाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर पूजा, सजना देवी, मनी शर्मा, सुमन राठी, रेखा सैनी, पूजा सैनी, विनोद नायक, पूनम कुमारी, संतोष देवी, राजू देवी, मनी देवी, सीता देवी, किस्तुरी, सोनू, ममता, बनारसी देवी, संतोष, नानूडी देवी, कमला देवी, श्रवणी देवी, मोनिका देवी, तीजा देवी, विमला देवी, सुनीता देवी, संजू देवी, कविता देवी, दिव्या, सोनू, सुनीता, सुमन, साधना, केसरी, संतोष, संगीता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button