पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जा रही है पोलियो की खुराक
सीकर, उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ रविवार को हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने पहले दिन बूथ पर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। उन्होंने बताया कि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने लक्ष्मणगढ़ बीसीएमओ डॉ शीशराम के साथ सनवाली गांव में बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने कहा कि पड़ोसी देशों में पोलियो के केस मिल रहे है। पोलियो से भारत मुक्त हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों में केस आने से अपने देश मे इसकी इंट्री नही हो इसलिए 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।