अपराधचुरूताजा खबरराजनीति

उप सभापति और पार्षदों ने एक-दूसरे के खिलाफ किया केस

साधारण सभा की बैठक के दौरान हुआ था हंगामा, दुर्व्यव्हार और मारपीट का आरोप

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] नगर परिषद में 22 जून को हुई साधारण सभा की बैठक के दौरान उप सभापति और कुछ पार्षदों के बीच विवाद हो गया था। कोतवाली थाने में परस्पर नामजद मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि नगर परिषद उप सभापति नसीम निशा ने रिपोर्ट दी कि नगर परिषद की साधारण सभा बैठक में वह अपने स्थान पर बैठी थी। इस दौरान सीताराम खटीक और पार्षद घनश्याम अलवरिया ने सीट से नीचे उतारने की बात कहते हुए हंगामा करते हुए दुर्व्यवहार किया। बैठक खत्म होने के बाद जब वह बाहर निकली तो सीताराम खटीक, घनश्याम अलवरिया, चंदा देवी, मनीष खटीक और 4 अन्य ने उसके और उसके पति रमजान खान के साथ धक्का-मुक्की करने के साथ ही मारपीट की और गले से सोने का हार भी छीन लिया।

दूसरी ओर से पार्षद घनश्याम अलवरिया ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि नगर परिषद की साधारण सभा में गिरधारी भामी, विनोद, चंदा देवी ने ऑब्जेक्शन किया कि नियमानुसार सभा में 2 अध्यक्ष नहीं हो सकते हैं • और उप सभापति को पार्षदों के साथ नीचे बैठने की बात कही। इस बात पर मीटिंग हॉल के बाहर खड़े उप सभापति के पति रमजान खान ने अन्य लोगों को फोन कर बुलाया और जातिसूचक गालियां निकालते हुए मारपीट की। आरोपियों ने पार्षद चंदा देवी से दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button