उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र में गुढ़ागौड़जी के निकटवर्ती गांव हुक्मपुरा में दिन दहाड़े चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। गांव के रूपनगर नाम से मशहूर स्थान पर बना हुआ हैं यह भोमिया जी का मंदिर। गांव के लोगों के आस्था का केंद्र प्रमुख केंद्र है। जो यह मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ हैं, जहां सारा इलाका सुनसान रहता है। इसके कारण चोरों ने बेखौप होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मन्दिर के पुजारी ने बताया की मैं सुबह सात बजे पूजा अर्चना कर घर चला गया था। उसके बाद वापस शाम को आरती करने के लिए मंदिर आया तो सभी ताले टूटे हुए मिले। तब पुजारी ने आसपास के ग्रामीणों को फोन कर सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों ने गुढ़ा पुलिस को सूचना दी। उसके बाद मौजूद ग्रामीणों ने सारा सामान संभाला। मंदिर के पास बने कमरे में भी चोरों ने अलमारी और संदूक के ताले भी तोड़े। जिससे कुछ विदेशी मुद्रा और कुछ रोकड़ी रुपए भी चुरा कर ले गए। मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए छत्रो को भी चोरों ने चुराकर ले गए। इनके साथ मंदिर का सामान भी साथ ले गए। ग्रामीणों ने बताया की पहाड़ी मे बकरी चराने वाला ने बताया की दोपहर बाहर बजे के लगभग दो बाईकों पर चार पांच लोग मंदिर आए थे। हो सकता है, उन लोगों ही चोरी को अंजाम दिया होगा। मौके पर गांव के कई लोग मौजूद थे। गुढ़ा पुलिस के एसआई कैलास शेखावत मौके पर जांच पड़ताल की ओर बताया की मंदिर पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा फिर भी रास्तों पर लगे कैमरो से जांच कर चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।