ताजा खबरसीकर

नगर परिषद सीकर में रचा इतिहास, 20 भूखंडों की नीलामी से कमाए 45.53 करोड रुपए

सीकर, नगर परिषद]सीकर आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि नगर परिषद सीकर द्वारा तोदी नगर आवासीय योजना में 21 जून से 23 जून 2023 तक भूखंडो की खुली नीलामी आयोजित कर कुल 20 भूखंडों की नीलामी की गई] जिसमें 45.53 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। गौरतलब हो नगर परिषद सीकर द्वारा आयोजित यह नीलामी ऐतिहासिक रही क्योंकि इस नीलामी में भूखंड संख्या c-115 के लिए 1,25,500 रुपए प्रति वर्ग गज की दर प्राप्त हुई जो सीकर शहर के इतिहास में पहली बार हुआ है। अकेले इस भूखंड से ही 7,53,00,000 रुपए की आय प्राप्त हुई है। इस भूखंड को डाॅक्टर अनवर, सरोज, सत्यवीर, बनवारीलाल और विजय ने खरीदा। इसी प्रकार अन्य भूखंड संख्या ठ-01 के लिए 1,04,000 रुपए प्रति वर्ग की दर प्राप्त हुई उक्त भूखंड से भी 5,53,28,000 रुपए की आय हुई जो अपने आप में इतिहास है। उक्त भूखंड को डाॅक्टर ईशाजी ने खरीदा। नगर परिषद द्वारा आयोजित यह ऐतिहासिक नीलामी शहर भर में भी चर्चा का विषय बनी रही। नगर परिषद सीकर सभापति जीवन खाँ ,शशिकांत शर्मा, आयुक्त के नेतृत्व में नीलामी आयोजित की गई। नीलामी बोली का संचालन महेश चंद्र, राजस्व अधिकारी द्वारा किया गया। नीलामी समिति मे सचिव रेखा मीना, अधिशाषी अभियंता रविंद्र जैन, लेखाधिकारी दामोदर प्रसाद, राजस्व अधिकारी विजय प्रताप एवं जिला कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में अतिरिक्त कोषाधिकारी विक्रम सिंह उपस्थित रहे। नगर परिषद सीकर प्रशासन द्वारा नीलामी को सफल बनाने के लिए समस्त शहरवासियों का आभार जताया और सफल बोलिदाताओं को बधाई और शुभकामनाएँ दी गई।

Related Articles

Back to top button