उत्तर मैट्रिक योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के आदेशानुसार उत्तर मैट्रिक योजनान्तर्गत विशेष तौर से अनुसूचित जाति के लंबित/आक्षेपित/निस्तारित आवेदन पत्रों की 30 अप्रैल के बाद छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं की जाएगी। इसलिए समस्त राजकीय/निजी संस्थानों से कहा गया है कि 28 अप्रैल तक तक लंबित/आक्षेपित आवेदन पत्रों की समस्त जांच उपरांत आवेदन पत्र ऑनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल पर जिला कार्यालय को अग्रेषित करवाएं ताकि कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित ना रहे। 30 अप्रैल के बाद निस्तारित आवेदनों के छात्रवृति से वंचित रहने की समस्त जिम्मेदारी संस्था और विद्यार्थी की रहेगी।