सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित
सीकर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय व अनुदानित छात्रावासों में वर्ष 2024-25 के लिये अन्तिम तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किये जाने की व्यवस्था लागू की गई है। छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सामान्य दिशा-निर्देशों का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट http.//sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
विभागीय छात्रावासों में नवीन प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र sso.rajasthan. gov.in पर नवीन प्रवेश पोर्टल sjms के माध्यम से आमंत्रित किये जायेंगे। एक विद्यार्थी आवेदन पत्र में अधिकतम तीन छात्रावासों का चयन ऑनलाईन कर सकेगें। पूर्व में प्रवेशित उत्तीर्ण विद्यार्थी जो इस वर्ष छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते है, उन विद्यार्थियों का छात्रावास अधीक्षक द्वारा नवीनीकरण किया जायेगा। विद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास में स्वीकृत क्षमता के अनुरूप स्थान रिक्त रहने पर महाविद्यालय स्तरीय छात्राओं का प्राथमिकता दी जायेगी यदि महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में एवं विद्यालय स्तरीय छात्रावास में स्थान रिक्त रहने पर JEE, NEET, CLAT, RAS, IAS प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए कोचिंग संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को सम्यक दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने पर एक वर्ष के लिए प्रवेश दिया जा सकेगा।