डकैती की योजना बनाते हुए चार गिरफ्तार, एक फरार
आरोपियों से पांच अवैध हथियार और पांच जिंदा कारतूस किए जप्त
नीमकाथाना, नीमकाथाना जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना अजीतगढ़ ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से पांच अवैध हथियार और पांच जिंदा कारतूस भी जप्त किए गए हैं। वहीं मुख्य आरोपी दीपक उर्फ महाकाल आजाद गैंग का सक्रिय सदस्य था। यह सभी बड़ी वारदात करने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही धर लिया। पुलिस को दूरभाष से सूचना मिली कि नीमकाथाना रोड पर पुराने टोल बूथ के पास कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोग घूम रहे हैं जो बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिनके पास काफी संख्या में हथियार हो सकते हैं। इस सूचना पर जिला स्पेशल टीम और अजीतगढ़ की गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों दीपक मीणा उर्फ महाकाल निवासी हरिपुरा अजीतगढ़ नीमकाथाना, कुलदीप उर्फ केडी मीणा निवासी नोजपुर लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर, अल्ताफ खान निवासी अजीतगढ़ जिला नीमकाथाना, विजेंद्र सिंह उर्फ गोलू निवासी हरिपुरा थाना अजीतगढ़ जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार किया गया। वहीं उनके कब्जे से पांच अवैध देसी कट्टे तथा पांच जिंदा कारतूस जप्त किए गए। वही कार्रवाई के दौरान एक आरोपी अनीश स्वामी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट