जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू मोहम्मद नियाज खान ने बताया
चूरू, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू मोहम्मद नियाज खान ने बताया कि चूरु जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं के लिए अल्पसंख्यक पोस्ट – मैट्रिक छात्रवृति, अल्पसंख्यक मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति नूतन व नवीनीकरण हेतु सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक पोस्ट – मैट्रिक छात्रवृति, अल्पसंख्यक मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति नूतन व नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई। उन्होंने बताया कि जिले कें निजी एवं राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाईन आवेदन कर सकते है तथा ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फीस की रसीद, बैंक पास बुक, गत वर्ष की अंकतालिका, पासपोर्ट साईज फोटो आदि कागजात आवश्यक होंगे।
उन्होंने बताया कि जिलें में स्थित सभी शिक्षण संस्थानों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केवाईसी रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य रूप से आवश्यक है इसके आभाव में उन शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन नही कर पायेगें। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू मोहम्मद नियाज खान जिनके मोबाइल नंबर 9413542965 पर संपर्क किया जा सकता है।