चुरूताजा खबर

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान ने बताया

चूरू, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान ने बताया कि चूरू जिले में सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति व बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 है। आवेदनों के संस्था स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 व जिला स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है तथा आवेदनों के संस्था स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 व जिला स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है।अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, संस्था प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंक तालिका, फीस की मूल रसीद, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं तथा जिन संस्थाओं का अभी तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, वे सभी संस्थाएं शीघ्रताशीघ्र केवाईसी फॉर्म भरकर कार्यालय अल्पसंख्यक मामलात विभाग चूरू में प्रेषित कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि उन संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें। ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए मोहम्मद अयाज खान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मोबाइल नंबर 94135 42965 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button