झुंझुनूताजा खबर

कोर्ट खुलवाने को लेकर सूरजगढ़ में वकीलों का धरना अनवरत जारी

सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खुलवाने को लेकर

झुंझुनू, सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खुलवाने को लेकर शनिवार को छुट्टी के दिन भी वकीलों का धरना जारी रहा। एडवोकेट दीपक कुमार सैनी ने बताया कि एमजेएम कोर्ट खुलवाने के लिए अभिभाषक संघ सूरजगढ़ का काफी लंबे समय से उपखंड कार्यालय पर धरना चल रहा है। सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित जिले के सभी विधायकों और मंत्रियों से वकीलों का प्रतिनिधिमंडल वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने के संबंध में मिल चुका है। लेकिन अभी तक कोर्ट खुलवाने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं हुई है। अभिभाषक संघ सूरजगढ़ बेसब्री से बजट का इंतजार कर रहा है। जब तक सूरजगढ़ में कोर्ट नहीं खुल जाता है, अभिभाषक संघ का धरना जारी रहेगा। धरने पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, एडवोकेट राकेश वर्मा, एडवोकेट रघुनाथ चेजारा, एडवोकेट भारत भूषण, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह तंवर, एडवोकेट मनोज डिग्रवाल, एडवोकेट मदन सिंह राठौड़, कैलाश वर्मा, जयवीर सिंह, बाबूलाल सैनी, अंकित सैनी, राजेश शर्मा आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button