अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू से ATM छेड़छाड़ की बड़ी खबर, शातिर ठगों ने एटीएम से उड़ाए 15.70 लाख

एटीएम में छेड़छाड़ कर ठगों ने उड़ाए 15.70 लाख रु

एसबीआई बैंक की शार्दुल मार्केट झुंझुनू के शाखा प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने करवाया मामला दर्ज

10 एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ करके 15 लाख 70000 रु निकाले गए, लगभग डेढ़ सौ से अधिक ट्रांजैक्शन करके एटीएम में यह सेंधमारी की गई

झुंझुनू, आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी। बिल्कुल, जैसे-जैसे तकनीकी के क्षेत्र में हम आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे ही ठग भी अपनी तकनीक को उन्नत करने में पीछे नहीं है। आये दिन ठगो द्वारा नए नए तरिके ईजाद कर ठगी करने के मामले सामने आते जा रहे है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में झुंझुनू शहर में सामने आया है। जिसमें शातिर ठगों ने एटीएम में छेड़छाड़ करके 21 दिन में 15 लाख 70000 रु निकाल लिए। इस संदर्भ में एसबीआई बैंक की शार्दुल मार्केट के शाखा प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने मामला दर्ज करवाया है। शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी ब्रांच के अलग-अलग जो एटीएम मशीन लगी हुई है उनमें छेड़छाड़ करके पैसे निकालने का मामला सामने आया है। जिस पर हमने मामला सामने आते ही थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। छेड़खानी कैसे हुई है इसकी टेक्निकल टीम और एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं। वही शाखा प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अलग-अलग जगहों पर लगे हुए लगभग 10 एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ करके 15 लाख 70000 रु निकाले गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ सौ से अधिक ट्रांजैक्शन करके एटीएम में यह सेंधमारी की गई है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बिंजूसर निवासी एक सेवानिवृत फौजी ने भी ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया था जिसमें बदमाशों ने ठगी करके उनके खाते से 2.20 लाख रुपए निकाल लिए। पेंशन नहीं आने पर उन्होंने कस्टमर केयर पर बात की उन्होंने मोबाइल पर एनीडेस्क एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए कहा और इंस्टॉल होने पर 11 से 12 फरवरी के दौरान 9 बार उनके खाते से 2.20 लाख रुपए निकाल लिए गए। जैसे-जैसे डिजिटल तकनीक हमारे सामने आती जा रही है हमारे लिए बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी सुगम हो चली है। लेकिन इसके साथ ही हमे सजगता की भी आवश्यकता है। क्योंकि तकनीक के साथ आगे बढ़ते हुए हम सजग रहकर किसी भी प्रकार की ठगी से बच सकते है।

Related Articles

Back to top button