खाटूश्यामजी में महिला सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
खाटूश्यामजी।[विनोद धायल] कस्बे की कर्णावती धर्मशाला के मैदान पर महिला सम्मान समारोह व आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं की भूमिका पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद,आदिगुरुदास महाराज, मानसी राठौड़ मिस राजस्थान, सुनीता वर्मा प्रधान पलसाना, पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत के सानिध्य में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत महिलाओं की के बारे में व्याख्यान माला में भाजपा की प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने कहा कि आज समाज व हर क्षेत्र में महिलाएं भी पुरुषों के बराबर भागीदारी निभा रही है।
इस आत्मनिर्भर भारत में जब तक महिलाएं सशक्त नहीं होगी तब तक देश प्रदेश का विकास संभव नहीं है। पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया ने कहा की बाबा श्याम की नगरी में आए हुए सभी महिलाओं का स्वागत है।महिलाएं शिक्षित होकर अपने घर परिवार और देश के विकास में अपनी अलग पहचान बना रही है।
कार्यक्रम के दौरान समाज में उल्लेखनीय कार्य करने पर सैकड़ों महिलाओं को सम्मानित किया गया।
बेटियां अपने आप को साबित करें- जाखड़
रिटायर्ड कैप्टन एनसीसी कविता जाखड़ ने महिला सम्मान कार्यक्रम संबोधन करते हुए कहां की बेटियों को साबित करना होगा कि वह हर क्षेत्र में अव्वल है । आज बेटियां हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही है इससे यह कहा जा सकता है कि आज की बेटी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं।
जाखड़ ने बताया कि मात्र 14 साल की लड़की सिद्धि जाट ने कराटे के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है साथ ही अभिनय के क्षेत्र में बाबा श्याम को समर्पित मुवी में भी बेहतरीन अभिनय को अंजाम दे रही है ।
आज महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर कर रही है।