केंद्रीय गृह मंत्री व मुख्यमंत्री का फूंका पुतला, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
झुंझुंनू, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ), अखिल भारतीय किसान महासभा,अखिल भारतीय किसान सभा, एस एफ आई, डी वाई एफ आई व इंकलाबी नौजवान सभा की तरफ से आज मणिपुर में मैतयी समुदाय द्वारा कूकी समुदाय के खिलाफ हिंसा,जनसंहार, आगजनी व महिलाओं के साथ हुए बर्बर जुल्म के खिलाफ केंद्र सरकार व राज्य की बीरेन सिंह सरकार द्वारा पिछले दो महिने से नजरअंदाज करने की अपराधिक लापरवाही के खिलाफ आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बीरेन सिंह सरकार को बर्खास्त करने व केंद्र सरकार को हिंसा रोकने व महिलाओं पर हुए जघन्य जुल्म के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग की । विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की । इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन को कामरेड फूलचंद ढेवा,कामरेड फूलचंद बर्वर, कामरेड रामचंद्र कुलहरि,कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया,कामरेड सचिन चोपङा,कामरेड इंद्राज सिंह चारावास,कामरेड मदन सिंह यादव, कामरेड मनफूल सिंह,कामरेड मूलचंद खंरिटा,कामरेड राजबीर कुलङिया,कामरेड अमर सिंह चाहर, कामरेड पंकज डूडी,कामरेड बहादुर मल, कामरेड निकिता शर्मा,कामरेड हरीओम पिलानी,कामरेड नवनीत मीणा,कॉमरेड सहीराम मांझू,कामरेड अनिश धायल, कामरेड रामनारायण ढेवा, कामरेड कपिल चोपङा,कामरेड रोतास काजला,कामरेड साहिल,कामरेड रविंद्र पायल, कामरेड विजेंद्र सिंह कुलहरि, कामरेड बिलाल कुरैशी,कामरेड बजरंग बराला,कामरेड मोहित टंडन, कामरेड दाताराम, कामरेड अमित शेखावत, मौहम्मद आकिब,कामरेड आदिल भाटी,कामरेड हरीराम जांगिङ, कामरेड शाहिद कुरैशी,कामरेड अमान चौहान, कामरेड अंकित गर्वा,कामरेड रविंद्र चंचल,कामरेड प्रियांशु, कामरेड पूनम,कामरेड मनीषा,कामरेड निक्कु, नरेंद्र पायल,रामनिवास बेनीवाल, योगेश कटारिया,कृष्ण सैनी,अजहरुद्दीन गहलोत, नवीन दुर्जनपुरा, सरफराज खान व जहीर खान ने संबोधित किया ।