लॉक डाउन के दौरान सातवें दिन
सीकर, लियो क्लब सीकर द्वारा आज रविवार को खाद्य सामग्री प्रोजेक्ट चेयरमैन लियो अखिलेश कौशिक व लियो रोहन अग्रवाल ने बताया लॉक डाउन के दौरान सातवें दिन भी जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किट के साथ डस्टबिन भी दिए जा रहे हैं। आई.पी. डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो सज्जन अग्रवाल ने बताया इस मुहिम में रशीदपुरा पूर्व सरपंच प्यारेलाल फैनीन, सुरेश मांड्या, सविता अग्रवाल व क्लब मेंबर के आर्थिक सहयोग से खाद्य सामग्री किट तैयार हो रहे हैं। इस कार्य को लियो अखिलेश कौशिक क्लब मेंबर के साथ अपने यहां पूरा समय देते हुए राशन किट तैयार कर रहे हैं। इसी मुहिम में आर.टी.ओ ऑफिस के पास रामगोपाल अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी अग्रवाल जो कि अध्यापिका हैं लियो क्लब के साथ जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क बना रहे हैं जो राशन किट के साथ दिए जा रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष अनीश खान ने सभी को स्वच्छता के लिए भी आग्रह किया सफाई भी एक बचाव है कोरोना महामारी के लिए जिसके लिए सभी डस्टबिन का प्रयोग करें व राशन किट में साबुन दी गई है। उससे बार-बार हाथ साफ करें और रोज नहाना भी आवश्यक है। क्लब द्वारा राशन किट बांटते समय पूरी सावधानी व दूरी का ध्यान रखते हुए दिए जा रहे हैं। इस मौके पर लियो जितेंद्र खेतान, लियो अभिषेक तिवारी, लियो सूरज अग्रवाल, लियो नीरज अग्रवाल, लियो बृज किशोर कुमावत आदि सदस्य मौजूद रहे।