चुरूताजा खबर

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर दूरस्थ स्थान पर किया जाएगा आइसोलेट

जिला कलक्टर संदेश नायक ने वीसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा है कि यदि प्रशासन द्वारा पाबंद किया हुआ व्यक्ति होम क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहा है तो ऎसे व्यक्ति को जिले के दूरस्थ स्थान पर आइसोलेट करवा दें। उन्होंने कहा कि विशेष निगरानी वाले सभी व्यक्तियों की सतत निगरानी रखें और देखें कि कोई भी व्यक्ति इस व्यवस्था का उल्लंघन नहीं करें। जिला कलक्टर आज रविवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लोगों को अति आवश्यक वस्तुओं, राशन-सब्जी की सामग्री के लिए होम डिलीवरी व्यवस्था को प्रोत्साहित करें ताकि लोगों को अनावश्यक बाहर नहीं निकलना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य तथा अन्य विभाग राज्य सरकार की ओर से तय किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा यह देखें कि लोगों को अति आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में परेशानी नहीं हो तथा लोग अनावश्यक सड़कों पर भी नहीं दिखें। दिए गए फ्लो चार्ट के अनुसार काम करें। राशन की दुकानों पर लाइनिंग व सर्किल के जरिए यह सुनिश्चित करें कि लोगों के बीच में पर्याप्त दूरी रहे। उन्होंने कहा कि इस दौरान निजी अस्पताल भी खोले जाने हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझाएं कि जो जहां है, वहीं ज्यादा सुरक्षित हैं। दूरस्थ राज्यों से आने के चक्कर में लोग रास्ते में ज्यादा परेशान व संक्रमित भी हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सभी पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अनावश्यक लॉक डाऊन का उल्लंघन करने वालों पर समुचित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों व इंटीरियर इलाकों में भी माइक से अनाउसमेंट कराएं और लोगों को सूचित करें कि वे अनावश्यक बाहर नहीं निकलें। सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा एवं डीआरसीएचओ डॉ सुनील जांदू ने इस दौरान फॉलो किए जाने वाले प्रोटोकॉल के बारे में बताया और कहा कि इस संबंध में सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मशीनरी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहे और पहले से ही समस्त टीम वगैरह बनाकर रखें। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न उपखंड अधिकारियों से स्थिति के संबंध में फीडबैक लिया और उनकी शंकाओं का समाधान किया। वीसी के दौरान राजीव गांधी सेवा केंद्र में सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अवि गर्ग, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, प्रशिक्षु आरएएस अशोक कुमार, मोनिका जाखड़, डीएसओ सुरेंद्र महला, कमिश्नर द्वारका प्रसाद, डीवाईएसपी सुखविंदर पाल, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, प्रोग्रामर नरेश छिंपा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button