ताजा खबरशिक्षासीकर

आरएएस प्री परीक्षा की तैयारी पूर्ण, 64 केन्द्राधीक्षकों सहित पर्यवेक्षकों, उप समन्वयकों का प्रशिक्षण सम्पन

सीकर, रविवार को आयोजित होने वाली आरएएस प्री परीक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। अपर जिला कलेक्टर एवं परीक्षा समन्वयक जयप्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में कहा कि आरएएस प्री परीक्षा के लिए सीकर जिले में तीन स्थानों पर केन्द्र बनाए गए है। सीकर शहर में कुल 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। उनमें 19 सरकारी एवं 22 निजी है। सीकर में 12850 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लक्ष्मणगढ़ में कुल 11 केन्द्र एवं फतेहपुर में 12 केन्द्र स्थापित किए गए है। तीनों परीक्षा केन्द्रों में कुल 18950 अभ्यर्थी शामिल होेंगे। अपर जिला कलेक्टर ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक प्री परीक्षा के लिए 64 केन्द्राधीक्षक, 105 पर्यवेक्षक,11 उड़न दस्ते एवं पन्द्रह उप समन्वयक नियुक्त किए गए है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि तीन व चार जुलाई को केन्द्रधीक्षकों एवं ऑब्जर्वर को कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रेनिंग दे दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। गठित ग्यारह उड़न दस्ते में प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। वीक्षकों का चयन लाटरी से किया जाएगा। राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक व निजी केन्द्रों पर दो-दो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। लक्ष्मणगढ़ में अतिरिक्त समन्वयक खण्डेला उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख एवं फतेहपुर में उपखण्ड अधिकारी रेणु मीणा को लगाया है जो वहां की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस व्यवस्था के नोडल अधिकारी एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह होंगे।पुलिस का 500 से अधिक जाप्ता तैनात रहेगा। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस प्रबन्ध रहेगा। आरएएस प्री परीक्षा पूरी तरह पारदर्शिता के साथ करवाई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
परीक्षार्थी के इन बातों का रखना होगा ध्यानः फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित होने एवं गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र में नवीनतम रंगीन फोटो, नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पैन एवं फोटो युक्त मूल पहचान पत्र जरूरी है।
परीक्षा शुरू होने के ठीक दो घण्टे पहले केन्द्र पर पहुंचना जरूरी है, ओएमआर शीट में अधूरे रोल नम्बर भरने वाले दो या दो से दो से अधिक अभयार्थियों द्वारा एक ही रोल नम्बर भरे जाने पर गलत रोल नम्बर भरने वाले अथवा गलत स्थान पर बैठने वाले अभ्यार्थियों का मूल्यांकन प्रक्रिया से पृथक किया जा सकेगा, पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट, टी शर्ट,, कुर्ता, पैंट, पायजामा एवं हवाई चप्पल, स्लीपर पहनकर आएंगे। महिला अभ्यर्थी सलवारसूट या साड़ी आधी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज , हवाई चप्पल, स्लीपर पहनकर एवं बालों में साधारण रबड़ बैण्ड लगा कर आएगी। इससे सुरक्षा जांच की जाएगी। अतः आपकी सुविधा के लिए अनुरोध है कि परीक्षार्थी लाख, कांच की पतली चुड़ियों के अलावा अन्य कोई जेवरात पहनकर नहीं आएगी । परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, मौजे , धूप का चश्मा, बेल्ट बैग, हेयर पिन, गण्डाा, ताबीज, कैप स्कार्फ, स्टॉल, शॉल , मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट के पश्चात प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने लिए निर्धारित सीट पर ही बैठे, अन्य सीट पर बैठने पर उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जा सकती है। किसी परीक्षार्थी को ई- एडमिट कार्ड साथ लाए बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है। परीक्षा समाप्त होने पर अभिजागर के ओएमआर,उत्तर पत्रक एकत्रित करने के पश्चात ही परीक्षार्थियों को अपनी सीट छोड़ने की अनुमति होगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न पत्र बुकलेट का कोई भी पृष्ठ या उसका हिस्सा अलग नहीं करेंगे। ऎसा करने पर आयोग द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के अलावा दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है। परीक्षार्थी को परीक्षा सम्पन होने के पश्चातपश्न पत्र बुकलेट और ओएमआर उत्तर पत्र की कार्बन प्रति साथ ले जाने की अनुमति रहेगी। विशेष योग्यजन केन्द्राधीक्षक को सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के साथ इस सुविधा के लिए आवश्यक रूप से आवेदन प्रस्तुत करें अन्यथा सुविधा उपलब्ध कराना सम्भव नहीं होगा। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग करने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध उसकी परीक्षा रद्द करने और भविष्य में आयोग की किसी भी परीक्षा में बैठन से रोकने की दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button