![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-20-at-3.48.12-PM.jpg)
कल के एस सी एस टी आरक्षण वर्गीकरण विरोध में देशव्यापी बंद को सर्वसम्मति से झुंझुनूं जिला कांग्रेस कमेटी के समर्थन की घोषणा
झुंझुनू, रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी , विशिष्ट अतिथि पुर्व विधायक दाताराम गुर्जर, राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष जनाब एम डी चौपदार , बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार राठी ,एनएसयूआई जिला तहसील राहुल जाखड़ ,मुकुंदगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने की। उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी ने राजीव गांधी के आदर्शों पर चलने की अपील की । राजस्थान मदरसा बोर्ड चैयरमेन एम डी चौपदार ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे हैं दिनेश सुण्डा ने कहा कि राजीव गांधी जी देश में कंप्यूटर क्रांति लाये और 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि इस दौरान पीसीसी सदस्य डॉ. सुनील झाझड़िया ,कार्यकारी अध्यक्ष अजय तसीड़ ,चिड़ावा ब्लॉक का अध्यक्ष मेहर कटारिया , गुढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खेदड़ ,मंडावा ब्लॉक अध्यक्ष किरोड़ीमल पायल , असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष युसुफ ,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पवन पुजारी व सत्यनारायण सैनी ,जिला महासचिव राजीव गोरा ,चुन्नीलाल चनेजा,जिला सचिव श्री चन्द झाझड़िया ,मनोहर बाकोलिया , सुभाष भाम्बू , सोशल मीडिया प्रभारी राहुल चाहर,मण्डल अध्यक्ष शमशाद खान , शंकर कपूरिया एवं पंकज खीचड़ देलसर ,सूबेदार हरिसिंह धारीवाल ,सुनील फौजी ,मनीष लॉयल ,राजकुमार चेजारा,राजकुमार कटारिया ,रमेश दर्जी ,नरेश कटारिया ,विमल शर्मा ,वीरेंद्र डोटासरा ,मदन चौधरी सोटवारा ,संत कुमार चेनपुरिया ,भगवान सिंह दुलड़ ,शब्बीर अहमद ,भगवान सिंह चाहर ,राकेश मोगा ,दलबीर सिंह नेहरा ,मनोज बाबल ,
लीलाधर यादव ,रामनिवास पायल ,रोहिताश बुहाना ,फूल मोहम्मद ,रामचंद्र कृष्णियां सहित सैंकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को दी नसीहत –
जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि संगठन की बैठक में लगातार तीन बार अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी आज से ही अपने आपको पदमुक्त समझे साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायती राज में नगर निकाय चुनाव में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा । साथ ही जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने झुंझुनूं कांग्रेस कमेटी की ओर से कल 21 अगस्त को एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध को लेकर किये जा रहे हैं देश व्यापी बंद को समर्थन देने की घोषणा की ।