झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजकीय विद्यालय मे लाइब्रेरी दिवस का हुआ आयोजन

झुंझुनू, चिड़ावा ब्लॉक के श्री राम प्रताप महादेव प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्ताना मे पुस्तकालय दिवस मनाया गया। जिसमे संस्था प्रधान सुनील कुमारी व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ माँ सरस्वती व एस आर रंगनाथन के समक्ष माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के सभी ( कक्षा 1-12 तक ) बच्चों व विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया। विद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष दलीप कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आज पुस्तकालय दिवस के उपलक्ष मे विधालय मे स्थित पुस्तकालय मे निम्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे पुस्तकालय प्रदर्शनी अवलोकन , पुस्तकालय मे पठन गतिविधियाँ ( मुखर वाचन , स्वतंत्र पठन ) , आओ कहानी निर्माण करें , मेरी रचना – मेरी कहानी , चित्र बनाओ गतिविधि , मेरे पुस्तकालय के अनुभव आदि का आयोजन हुआ l

पुस्तकालय प्रबंधन समिति सदस्यों ने सभी कक्षाओ के बच्चों को लाइब्रेरी मे उपलब्ध पुस्तकों के बारे जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों द्वारा मेरी रचना गतिविधि के अंतर्गत कुछ कहानी की पुस्तक का निर्माण किया गया जिसमे कहानी का फ्रंट पेज बनाना , कहानी से संबंधित चित्र बनाना, पुस्तकालय के अनुभव के अंतर्गत बच्चों द्वारा अपने पुस्तकालय के बारे मे विचार सभी बच्चों से सांझा किये गए l दलीप कुमार सैनी द्वारा पुस्तकालय मे होने वाली पठन गतिविधियों के अंतर्गत मुखर वाचन के तहत कहानी सुनाई गई व कहानी से संबंधित प्रश्न किये गये l इसके पश्चयात बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों का प्रदर्शन किया गया जिसमे सभी उपस्थित संभागियों द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया गया l संस्था प्रधान सुनील कुमारी द्वारा पुस्तकालय का अपने जीवन मे महत्व के बारे मे बताया गया l इस कार्यक्रम मे विद्यालय स्टाफ से राजवीर, पवन बुंदेला ,रणवीर ,विजय कुमार शर्मा ,जगदीश, पूनम. अनीता, रुखसाना,अंकित कुमार लांबा, आलोक सैनी, तनुज कुमावत आदि उपस्थित रहें l

Related Articles

Back to top button