मतगणना कक्ष में मोबाईल ले जाना रहेगा निषेध
सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मतगणना दिवस को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय के गेट संख्या एक से मतगणना अधिकारी,कार्मिकों का प्रवेश होगा। महाविद्यालय के गेट नं. दो से अभ्यर्थी, उनके अभिकर्ता व काउन्टिंग एजेन्ट, मीडियाकर्मी का प्रवेश रहेगा। महाविद्यालय के गेट नम्बर तीन से पर्यवेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी,पुलिस अधीक्षक,उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्मिकों का प्रवेश रहेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियेां की के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कलेक्ट्रेट परिसर में रहेगी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन अभिकर्ताओं, मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किग एस.के.स्कूल के खेल मैदान में गेट नम्बर 6 से पार्किंग होगी। मतगणना अभिकर्ताओं के वाहनों की पार्किग एस.के.स्कूल के खेल मैदान में गेट नम्बर 7 से पार्किंग होगी। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी,पुलिस अधीक्षक,उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एस.के.स्कूल के खेल मैदान में गेट नम्बर 4 से प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान जो भी कार्मिक व एजेन्ट महाविद्यालय के अन्दर रहेंगे उनके लिए मोबाईल वर्जित रहेगा तथा पूरा परिसर धुम्रपान रहित रहेगा।