रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारतीय जनता पार्टी रतनगढ़ शहर मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 115 वें संस्करण का लाइव प्रसारण सुना | भाजपा शहर मण्डल संयोजक महेश सैनी ने बताया कि मन की बात में पीएम मोदी ने एनिमेशन और गेमिंग सेक्टर में हो रहे विस्तार को लेकर बातचीत की. साथ ही पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की तरक्की को लेकर जानकारी दी. पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड को लेकर भी जानकारी दी.मन की बात में पीएम मोदी ने बताया भारत बन गया “मेक फॉर वर्ल्ड” पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर बात करते हुए कहा, आत्मनिर्भरता हमारी पॉलिसी ही नहीं पेशन बन गया है. आत्मनिर्भर भारत हर सेक्टर में कमाल कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा एक समय में मोबाइल फोन इमपोर्ट करने वाला भारत आज दुनिया में बड़ा उत्पादक बन गया है. कभी दुनिया में सबसे ज्यादा डिफेंस का सामान खरीदने वाला भारत आज 85 देशों को एक्सपोर्ट भी कर रहा है. स्पेस टेक्नोलोजी में भी आगे बढ़ रहा है. आत्मनिर्भर भारत अभियान जन अभियान बन रहा है.इस अवसर पर मन की बात कार्यक्रम में निरंजन रूंथला, ओम महर्षि, दुर्गा प्रसाद सैनी, विनोद धानुका, सांवरमल जोशी, किशन सैनी, अशोक पारीक, भीमराज प्रजापत, शिवम सैनी, अरुण पचलंगिया, जितेंद्र सैनी, समीर खान, विकास सैनी, बलवीर स्वामी, गौतम प्रजापत, रितिक सैनी, रोहित सैनी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |