चिरंजीवी योजना ने बनारसी देवी के चेहरे पर फिर लौटाई मुस्कान
झुंझुनूं, हेल्लो हां मैं बनारसी देवी बोल री हूँ मेरो ऑपरेशन होगो अर मं अब एकदम ठीक हूँ आज छुट्टी मिल ज्यासी। जिला मुख्यालय स्थित चिरंजीवी योजना अधिकृत ढूकिया अस्पताल में वार्ड नं तीन के बेड न एक पर बैठी बलवान नगर खेतड़ी निवासी 67 वर्षिय बनारसी देवी अपने परिजनों से बात कर उन्हें अपने ऑपरेशन के स्वस्थ होने की बात मोबाइल पर खुशी-खुशी बता रही हैं। बनारसी देवी ने बताया कि उन्हें करीब 10 साल से दर्द पीड़ा थी लेकिन ज्यादा नही होने से वो नजरअंदाज करती रही । करीब 10 दिन पहले इतना तेज दर्द हो गया कि डॉक्टर के पास चलना ही होगा। तब बनारसी के बेटे उसे पहले खेतड़ी फिर झुंझुनूं लेकर आये। यहाँ सोनोग्राफी करवाई तो पता चला कि राइट साइड की किडनी में स्टोन है और वो काम नही कर रही। एक ही किडनी काम कर रही हैं। अस्पताल की संचालिका डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि 17 सितम्बर को बनारसी देवी को चिरंजीवी योजना से जुड़े निजी अस्पताल ढूकिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद उसका ऑपरेशन हुआ। यूरोलोजिस्ट डॉ उमराव कुल्हरी ने सफल ऑपरेशन किया । चिरंजीवी योजना ने दर्द में मायूस बनारसी देवी के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी आज बनारसी को छुटी दी जा रही है वो बहुत ज्यादा खुश हैं।