विद्यालयों में सुरक्षित व समावेशी वातावरण निर्माण विषय पर आयोजित कार्यशाला
झुंझुनू, विद्यालयों में सुरक्षित व समावेशी वातावरण निर्माण विषय पर आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन अतिथि वार्ताकारों को आमंत्रित कर उपयोगी जानकारी दी गयी। बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनिया व महिला व बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला की वार्ता रखी गयी। पुनिया ने पोस्को एक्ट,जे जे एक्ट,आरटीई जैसे बाल अधिकारों व बाल उत्पीड़न सम्बन्धी कानूनों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के प्रत्येक अध्यापक व संस्थाप्रधान को इनकी जानकारी होनी आवश्यक है जिससे जागरूकता बढ़ेगी और बाल अपराध व बाल उत्पीड़न की घटनाएं कम होंगी। विप्लव न्योला ने संभागियों को समाज व विद्यालय में बालिकाओं से सम्बन्धी समस्याओं व उनकी काउंसलिंग कर उचित समाधानों एवम घरेलू हिंसा अधिनियम पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने 1098,गरिमा पेटिका,शिकायत पेटिका की जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थना सभा के माध्यम से व विद्यालय में वाल पेंटिंग व बैनर लगाकर इनकी जानकारी व उपयोगिता से अवगत करवाना चाहिए। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स सज्जन कुल्हार,सविता व संतोष ने पीपीटी के माध्यम से सम्भागी मास्टर ट्रेनर्स को विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। पीओ श्रवण कुमार ने बताया कि कार्यशाला के पश्चात संभागियों का एक टेस्ट भी होगा जिससे सीखने की प्रगति का आकलन किया जा सके। शिविर प्रभारी महेंद्र कुलहरी व सहप्रभारी राजेश तेतरवाल ने ग्रुप गतिविधियों का आयोजन करवाया। संचालन एसीबीईओ मनीष चाहर ने किया।