जिले में पशुधन सहायक के 14 पदों हेतु
चूरू, पशुपालन विभाग के अधीन जिले में पशुधन सहायक के 14 पदों हेतु अतिआवश्यक अस्थायी आधार (Urgent Temporary Basis) पर पशुधन सहायकों को तीन माह के लिए राशि रुपये 17700/- (रुपये सत्रह हजार सात सौ) प्रतिमाह नियत पारिश्रमिक पर पूर्णतः अस्थायी रूप से लिया जायेगा। संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप, आरक्षित पदों की संख्या, आवश्यक शतेर्ं, दिये जाने वाले शपथ पत्र का प्रारूप आदि पशुपालन विभाग की वेबसाईट www.animalhusbandry.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। इस हेतु 27 सितम्बर को दोपहर 3 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पतर्् मय मूल दस्तावेज कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, चूरू रोड़वेज बस स्टेण्ड के पास, चूरू कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।