सूरजगढ़ [ के के गाँधी ] स्थानीय विधायक के भतीजे के बैंक खाते से बिहार में निकाले गए छह हजार रूपए। जानकारी के अनुसार विधायक सुभाष पुनियां के भतीजे कर्मजीत पुनियां ने बताया कि सूरजगढ़ एसबीआई शाखा में उसका खाता है। 28 फरवरी को बिहार के गया जिले के देवगढ़ से किसी ने एटीएम के माध्यम से उसके खाते से छह हजार रूपए निकाल लिए। जिसका उसके पास मैसेज भी आया लेकिन उसने मैसेज को कंपनी का मैसेज समझकर डिलिट कर दिया। पिड़ीत ने बताया कि शनिवार को जब वह खाते से रूपए निकालने गया तो पता चला कि उसके खाते में रूपए नही है। उसके खाते में 6 हजार 287 रूपए थे। जब कर्मजीत ने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला की उसके खाते से बिहार में रूपए निकाल लिए गए।
बैंक मैनेजर का जवाब सुनकर ग्राहक हुआ दु:खी
मंगलवार को जब पिड़ीत कर्मजीत आस लेकर बैंक मैनेजर के पास पहुंचा तो मैनेजर साहब का जवाब था मैं क्या करूं। जब पिड़ीत ने कहा सर मैने नया चिप वाला एटीएम कार्ड बनवाया जिसको मैने सिर्फ चालु किया था उसके बाद उससे कोई लेनदेन भी नही किया और ना ही मेरे पास कोई कॉल आया तो मैनेजर साहब कह रहे है एटीएम मैने थोड़े बनाकर दिया था। कहने का मतलब इतनी बड़ी ब्रांच का मैनेजर ग्राहक को संतुष्ट करने की बजाय उसको कह रहा है ध्यान रखा करो कोई फायदा नही है रूपए गए तो गए। फिर ग्राहक किस को जाकर अपनी फरियाद सुनाए। ऐसा ही मामला सप्ताह भर पहले एसबीआई के ही ग्राहक जयसिंहवास निवासी रिटायर्ड फौजी के साथ हुआ था जिसमें फौजी के खाते से करीब सवा लाख रूपए निकले थे। दोनों घटनाएं मंडी स्थित एटीएम मशीन में कार्ड का प्रयोग करने के बाद हुई।