ताजा खबरसीकर

लोनधारी विदेश भाग रहे है और देश का चौकीदार सो रहा है- राहुल गाँधी

आज गुरूवार को जिला स्टेडियम में कांग्रेस की संकल्प महारैली का आयोजन किया गया। सीकर शहर में सभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे, नोटबंदी, विजय माल्या सहित अनेक लोनधारियो के विदेश भागने, गैस व पेट्रोल की दरो में बेतहाशा वृद्धि व हाल ही में सीबीआई के घटे घटनाक्रम, कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना सहित अन्ये मुद्दों पर मोदी सरकार पर कड़े प्रहार करते हुये राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर लाने की अपील जनता से की है। उन्होंने कहा कि लोनधारी विदेश भाग रहे है और देश का चौकीदार सो रहा है। वहीं गैस व पैट्रोल के दामों में भाजपा सरकार बेतहाशा वृद्धि कर आम आदमी की कमर तोड़ रही है। वहीं अभी हाल में सीबीआई में हुए कांड को लेकर भी पीएम पर तंज कसें। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शेखावाटी जनपद के शहीदों को याद कर श्रदंाजली दी। गांधी ने किसानों की हमदर्दी की बात भी की कहा कि भाजपा की राज में किसानों का बुरा हाल हुआ है। सभा को किसान सम्मेलन कहकर राहुल गांधी सहित सभी दिग्गज नेता सम्बोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने पायलेट-गहलोत के मिलकर एक साथ बाईक पर बैठने की घटना का जिक्र करते हुये यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस एक होकर चुनाव लड़ रही है। गांधी ने कांग्रेस की सरकार आने पर उनके मुख्यमंत्री के अठारह घंटे जनता के लिये काम करने एवं बेरोजगारो को रोजगार देने का वचन दोहराया। कार्यकर्ताओं के लिये मुख्यमंत्री व मंत्रियों के दरवाजे हमेशा खुले रहने का विश्वास भी अपने कार्यकर्ताओं को दिलाया। शेखावाटी जनपद के सीकर शहर के आस-पास लगती नागौर व जयपुर ग्रामीण की पांच विधानसभा क्षेत्रों के अलावा जनपद की सभी इक्कीस विधानसभा क्षेत्रों आये कार्यकर्ताओं में काफी जोश नजर आया। राहुल गांधी अपने दौरे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने व मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की पूरी कोशिश की है। सभा मे गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलेट सहित अधिकांश प्रदेश स्तरीय नेता मंच साझा करते नजर आये। इससे पूर्व कांगे्रस नेताओं ने गांधी का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button