चुरूताजा खबर

लॉकडाउन के चलते घरो पर ही मनाया गणगौर का पर्व

चार लोगों की उपस्थिति में की ईशर व गणगौर की पूजा अर्चना

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के आदेशों का असर लोक पर्व गणगौर पर भी देखने को मिला। धुलंडी से शुरू हुए 16 दिवसीय गणगौर पर्व का समापन आज शुक्रवार को हुआ। नवविवाहिताओं, महिलाओं एवं युवतियों ने घरों में ही रहकर गणगौर माता व ईसर का पूजन किया। गणगौर व ईसर को ढोकला चूरमां का भोग लगाया गया। सुहागिनों ने अपने सुहाग के लिए दीर्घायु व कुंवारी किशोरियों ने अच्छे योग्य वर की कामना की। इस अवसर पर महिलाओं ने गणगौर व ईसर के लोकगीत भी गाये । वहीं नगरपालिका द्वारा गणगौर के अवसर पर आयोजित होने वाला मेला भी इस बार स्थगित कर दिया गया। पालिकाध्यक्ष लिट्टू कल्पनाकांत ने नगरपालिका भवन के कमरे में चार लोगों की उपस्थिति में ईशर व गणगौर की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर पालिका प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र बबेरवाल, विकास रिणवां व पालिकाकर्मी विनय बणसिया, कुंदन स्वामी, सांवरमल माली उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button