लोक डाउन के चलते फीका रहा गणगौर का पर्व
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] श्रीमाधोपुर कस्बे मे नहीं निकली झांकी और न ही मेला भरा। महेंद्र नयनका जोशी ने बताया कि हवेली मे रखी गई ईश्वर गणगौर की प्रतिमा सरकार की एडवाइजरी के तहत लिया गया निर्णय एक या दो महिलाएं ही एक साथ पूजा व दर्शन कर पायेगी। महेंद्र नायनका जोशी ने जानकारी दी कि कस्बे में आज गणगौर की पूजा की जाएगी पर गणगौर की सवारी नहीं निकली। महिलाओं व राजस्थान का सबसे लोकप्रिय पर्व गणगौर माता की सवारी इस बार कोरोना वायरस संक्रमण का डर और लोक डाउन के चलते फीका रहा गणगौर का पर्व । शायद यह पहली बार ही होगा, व बिना घेवर की ही सिंजारा मनाएगी महिलाएं ,लोगडाउन के चलते हलवाई की दुकान बंद है। राज्य सरकार द्वारा जनहित में किए गए लोग डाउन के चलते इस बार गणगौर पर्व भी रद्द किया गया है व गणगौर पर्व घर पर ही पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि व शांति की कामना की जाएगी।