ताजा खबरसीकर

रिमझिम बरसात से किसान हुए मायूस

श्रीमाधोपुर में 8 एमएम हुई बरसात

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] श्रीमाधोपुर कस्बे व निकटवर्ती इलाकों में गुरुवार रात से सुबह 11 बजे तक रिमझिम बरसात चालू थी। रिमझिम बरसात लगातार चलती रही जिससे किसानों के चेहरे में मायूसी छाई गई । तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि श्रीमाधोपुर में आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे तक 8 एमएम बरसात हुई है । शेखावाटी के कई इलाकों में गुरुवार शाम से ही शुरू हुआ बरसात का दौर आज 11बजे तक भी जारी रही जो कभी धीमे तो कभी तेज गति से लगातार 11बजे तक जारी रही। जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया। किसानों के चेहरे अब पकी हुई रबी की फसलों को देखकर मुरझाने लगे हैं। खेतों में लावणी की गई फसलें उड़ गई। कई जगह फसल में पानी भर गया जिसका किसानो द्वारा अपने खेतों में जाकर उनका पानी निकाला गया।

Related Articles

Back to top button