एचएफ एनजीओ की अनूठी पहल निरन्तर जारी
झुंझुनूं,[कैलाश बबेरवाल] जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में कोरोना महामारी के बाद लॉक डाउन शुरू होते ही कस्बे के शाकंभरी गेट के पास तंवर ज्यूस सेंटर में एचएफ एनजीओ के बेनर तले गरीब व असहाय लोगों की सेवा जारी है। सदस्य मनीष तंवर तंवर ज्यूस सेंटर, ओम प्रकाश सैनी निवास बैटरी ने बताया की निर्धन तथा असहाय लोगों के लिए भोजन के किट तैयार करवाकर उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। एचएफ एनजीओ की पहल में भामाशाहों का भी सहयोग निरंतर जारी है। एचएफ एनजीओ के तंवर ने कहा कि जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक निर्धन, असहाय लोगों के लिए भोजन के किट उनके घरों तक पहुंचाने का काम जारी रहेगा। इस दौरान श्यामसुंदर छिंपा, सुभाष तंवर, शिम्भु सोनी चिराणा, शैतान तसीड़, गोकुल चंद सैनी, नारूराम सैनी, नेतराम राठी, संदीप सैनी, राधेश्याम हलवाई, गुलजारी लाल हलवाई धनावता, फुलचन्द सैनी, नितेश खैराड़ी, भोला राम, माडुराम सैनी, रोहिताश्व सैनी मेडिकल आदि लोग दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।