ताजा खबरसीकर

जरूरतमंद परिवारों के लिए दांता के युवाओं ने शुरू की राम रसोई

थानाधिकारी ने किया राम रसोई का निरीक्षण

दांतारामगढ़,[नरेश कुमावत] वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश को लॉक डाउन कर रखा है जिसके कारण समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान फैक्ट्रियां कारखाने एवं मजदूरी के सारे कार्य बंद हो जाने की वजह से गरीब वर्ग के परिवारों को दो समय के खाने के प्रबंध के लिए भी काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है। इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों की मदद के लिए दांतारामगढ़ क्षेत्र में कई भामाशाह आगे आ रहे हैं और निरंतर इन परिवारों का सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में दांता कस्बे के युवाओं ने भामाशाहों के सहयोग से राम रसोई शुरू की है इसके तहत युवाओं ने संकल्प लिया है कि इस संकट की घड़ी में किसी भी गरीब परिवार में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। युवाओं द्वारा दांता कस्बे में स्थित श्री अग्रवाल भवन में राम रसोई शुरू की है जिसमें सुबह – शाम दोनों वक्त भोजन बनाया जाता है और सैकड़ों भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है। जानकारी देते हुए कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर यह बीड़ा उठाया है कि किसी भी गरीब व्यक्ति को भोजन की कमी के कारण भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। युवाओं द्वारा ऐसे जरूरतमंद परिवारों तक राम रसोई में खाना बनाकर पहुंचाया जा रहा है।
थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने राम रसोई में पहुंचकर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान थानाधिकारी को राम रसोई में सभी कार्यकर्ता सावधानीपूर्वक व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए भोजन के पैकेट तैयार करते हुए मिले जिस को लेकर थानाधिकारी ने उनको इस समाज सेवा के कार्य के लिए धन्यवाद दिया और सावधानीपूर्वक ही कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button