एक परिंडा एक अभिभावक अभियान की शुरुआत
सूरजगढ़़,[के के गांधी] वैश्विक महामारी कोरोना के कारण चल रहे लॉक डाउन से पूरा देश घरों में कैद है ऐसे में सरकार व भामाशाह गरीब व बेसहारा लोगों के लिए हर संभव मदद कर रहे है लेकिन आवारा जानवरों व बेजुबान पक्षियों के सामने आ रही दाना पानी की समस्या को देखते हुए सभी से अनुरोध है पशु पक्षियों के लिए चारे व दाना पानी की व्यवस्था करें। यह बात आज मंगलवार को स्टेशन के सामने परिंडा लगाकर नेकी का आशियाना संगठन के तहत एक परिंडा एक अभिभावक की शुरूआत करते हुए विधायक सुभाष पुनियां ने कही। अध्यक्ष संजय गोयल, सुरेन्द्र भाटिया, सुनिल पालीवाल, संदीप शर्मा, राजेन्द्र सौंकरिया, उम्मेद कुमावत, विनोद गुर्जर ने कहा की गर्मी के मौसम में सभी अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए दाने डाले व परिंडे लगाएं।