झुंझुनूताजा खबर

एसडीएम व ईओ ने आपणी रसोई का किया औचक निरीक्षण

जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा संचालित

सूरजगढ़,[के के गांधी] एसडीएम अभिलाषा पूनियां और नगरपालिका ईओ अनिल चौधरी द्वारा श्याम गेस्ट हाउस में “जीवन ज्योति रक्षा समिति” द्वारा संचालित ‘आपणी रसोई ‘ का औचक निरीक्षण कर पैकिंग और खाने की गुणवता की जांच की गयी। जांच में अधिकारियों द्वारा खाने की सराहना की गई और कार्य करने वाले सभी सदस्यों को बधाई दी जो इस संकट के समय में अपनी जान की परवाह किये बिना सूरजगढ़ शहर के हर भूखे और गरीबों को दोनों समय का खाना घर तक पहुँचा रहे है। इसके साथ ही समिति शहर में बनाये गए दो आईशोलेसन सेंटर में प्रशासन द्वारा रोके गए 59 सदस्यों को दोनों समय चाय नाश्ता व खाना उपलब्ध करवा रही है। अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक आपणी रसोई बेसहारा लोगों को जीवन ज्योति रक्षा समिति के संचालक अशोक जांगिड़, संयोजक औमप्रकाश कौशिक, सचिव सज्जन वर्मा, उपाध्यक्ष संजय बिलोटिया, सूचना मंत्री धर्मेंद्र कुमार , रविन्द्र सांगवान , बलवान भास्कर, डॉ.विद्याधर सैनी, सीए अंकुर बिलोटिया, घनश्याम, बलबीर वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता आदि के सहयोग से भोजन उपलब्ध करवाती रहेगी।

Related Articles

Back to top button