प्रवासी गाडिया परिवार ने किया सहयोग
झुंझुनू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में लागू किए गए लॉक डाउन 21 दिन की अवधि के लिए लॉकडाउन की समाप्ति तक भाजपा कार्यालय माननगर झुंझुनू द्वारा नियमित रूप से जरूरतमंदों को उनके घरों तक गरम, शुद्ध, ताजा, सात्विक भोजन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया गया। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में लॉक डाउन का द्वितीय चरण 3 मई तक बढ़ाना आवश्यक हो गया। जिसके चलते जिला भाजपा ने भी यह निर्णय किया कि संकट की घड़ी में जरूरतमंद, दैनिक दिहाड़ीदार मजदूर गरीब तबके के लोगों तक निर्बाध रूप से 3 मई तक जरूरतमंदों के घरों में प्रतिदिन भाजपा रसोई में निर्मित भोजन के पैकेट का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। आज बुधवार को झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी काशीनाथ गाडिया परिवार द्वारा 3 दिन का नरेश चंद्र गाडिया के अथक प्रयास से भाजपा रसोई में आर्थिक रूप से सहयोग दिया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के मोडा पहाड़ क्षेत्र के नायकान कॉलोनी, चौबारी मंडी, मेघवालों की बस्ती, कसाइयों की ढाणी, नटबस्ती, पीपली चौक, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके के लोगों तक भाजपा रसोई में निर्मित भोजन के 1000 पैकेट बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं संदीप सोनी उर्फ जाखड़, जगदीश गोस्वामी, संजय शर्मा, महेंद्र सोनी, प्रमोद टीबड़ा उर्फ पप्पू, मिसाल सोनी, चंद्रकांत बंका इत्यादि के सहयोग से वितरित किए गए।