दांतारामगढ पुलिस ने
सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] सुरेरा में नाकाबंदी के दौरान दांतारामगढ पुलिस ने लोकडाउन के पांचवें दिन बडी कार्यवाही करते हुए 250 व्यक्तियो की रिपोर्ट ली। जिसमें उनका पता, मोबाइल नंबर, गाँव तहसील, जिला, पुलिस थाने इलाका पता आदि जानकारी ली। हैंड कांस्टेबल बिहारी लाल ने बताया की बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। सीकर जिले का अंतिम गाँव सुरेरा होने के कारण गुजरात महाराष्ट्र मध्यप्रदेश राज्यो से लोग आ रहे हैं। सीकर जिले सुरेरा गाँव होने पर बॉर्डर लगती है। पूछताछ के लिए एक हेंड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल, दो होमगार्ड की ड्यूटी लगाई। कांस्टेबल टीम सुरेंद्र कुमार होमगार्ड विष्णु कुमार, हीरा लाल ने बाहर से आये 85 वाहनों को रूकवाकर पूछताछ की। जिसमें एक पिकअप गाडी में सर्वाधिक 11 व्यक्ति थे।