ताजा खबरसीकर

गांवों में 55 जरूरतमन्द परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की

कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते

दांतारामगढ़,[अर्जुन राम मुंडोतिया] दांतारामगढ़ के कई गांवों में जरूरतमन्द परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की गई। डॉ.भीमराव अम्बेडकर सेवा संस्थान रजि. दांतारामगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र डाणियाँ ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते भारत लाकडाउन के दौरान आज रविवार को कीरो की बाड़ी दांता, चन्देलीक़ाबस, करणीपुरा, कुली गांवो में जरूरतमन्द 55 परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान रामकुमार चेजारा, आनन्द सेवदा नोबल डिफेंस, मुकेश जाटोलिया व्याख्याता संस्थान की इकाई, करणीपुरा के अध्यक्ष नवदीप जाटोलिया, यूथ इकाई कुली के अध्यक्ष मुकेश जाटोलिया साथ रहे और संस्थान के सहसचिव ओमप्रकाश बुबाना ने भामाशाहओ को प्रेरित कर संस्थान में काफी सहयोग राशि दिलवाई।

Related Articles

Back to top button